Hindi

शाहरुख के साथ कभी काम नहीं करना चाहती हैं ये 3 अभिनेत्रियां, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

आपको हैरानी होगी कि शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे से भी कोई नफरत कर सकता है और खासकर जब बात बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हो तो यकीन करना और भी नामुमकिन सा हो जाता है। क्योंकि आज के समय में शाहरुख खान ऐसी शख्सियत हैं जिनके साथ सभी अभिनेत्रियां फिल्म में काम करना चाहती हैं। लेकिन ये सच है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जो किंग खान से नफरत करती हैं।

किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के प्रति लोगों की दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है। अभिनेता के लवर वाली इमेज के कारण खासकर लड़कियों को शाहरुख खान की फिल्में बहुत ही अधिक पसंद आती हैं।

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि कॉन्ट्रोवर्सी और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है। कब कौन स्टार आपस में दुश्मन बन जाए कोई नहीं कह सकता। एक ही इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद कई स्टार्स के बीच कलह की बात सामने आती रहती है। यहां हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान से नफरत करने वाली उन अभिनेत्रियों के बारे में जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं।

1. अमीषा पटेलअमीषा पटेलशाहरुख खान से नफरत करने वाली अभिनेत्रियों के नाम की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अमीषा पटेल का अभिनेत्री ने मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करी थी। अमीषा पटेल को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल बीत चुके हैं। इस दौरान अमीषा पटेल ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें ‘गदर’ जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म भी शामिल है।

लेकिन शाहरुख खान और अमीषा पटेल ने एक साथ कोई भी फिल्मों में काम नहीं किया, क्योंकि अमिषा ये मानती हैं कि पर्दे पर शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी अच्छी नहीं लगेगी। यानि कि अमीषा को लगता है कि शाहरुख खान उनके साथ बिल्कुल भी फिट नहीं रहेंगे। वैसे आज के समय में अमीषा पटेल को बॉलीवुड में कोई भी काम मिल नहीं रहा है।

2. सोनम कपूरअमीषा पटेलइस लिस्ट में दूसरी अभिनेत्री है सोनम कपूर। कुछ दिनों पहले ही सोनम ने शादी कर अपना घर बसा लिया है, लेकिन अपने 10 साल के फिल्मी करियर में सोनम कपूर ने शाहरुख खान के साथ एक भी फिल्म में काम नहीं किया। क्योंकि सोनम मानती हैं कि शाहरुख खान उम्र में उनसे बहुत ही ज्यादा बड़े हैं इस वजह से इनकी जोड़ी पर्दे पर बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी। लोग हमारी जोड़ी को पसंद नहीं करेंगे।

3. हेमा मालिनीअमीषा पटेलइस लिस्ट में आखरी नाम आता है बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी का। कहा जाता है कि शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर लाने का श्रेय अभिनेत्री हेमा मालिनी को ही जाता है। गौरतलब है कि फिल्म ‘दिल आशना है’ को अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य किरदार में नजर आए थे लेकिन कहा जाता है कि हेमा मालिनी को शाहरुख खान की हकलाने वाली एक्टिंग बिल्कुल भी नहीं पसंद आई थी। शाहरुख खान के औरत होने की वजह से वो आज भी शाहरुख खान के साथ कोई भी फिल्म नहीं करना चाहती हैं।

बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां हैं जो शाहरुख खान के साथ कभी भी फिल्में नहीं करना चाहती हैं। भले हीं आज भी यंग लड़कियां शाहरुख खान पर फिदा हैं लेकिन बॉलीवुड की ये 3 अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो उनके साथ काम नहीं करना चाहती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button