Hindi

Big News : सलमान – शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में एक साथ काम करेंगे !

शाहरुख और सलमान की जोड़ी कई दफा सिल्वर स्क्रीन पर सामने आ चुकी है. पहले 1995 में करण अर्जुन, 1998 में कुछ कुछ होता है और 2002 में हम तुम्हारे है सनम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

दोनों को एक साथ देखना प्रशंसकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होता. स्पेशल अपीयरेंस को दरकिनार कर दें तो काफी लंबे वक्त से दोनों जोड़ियों ने साथ काम नहीं किया है. अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके आसार दिखते नजर आ रहे हैं.

खबरों की मानें तो शाहरुख और सलमान, फिल्म निर्देशक संजयलीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकते हैं. करीबी सूत्रों ने बताया- ”ये दो लीड एक्टर वाली फिल्म होगी. फिल्म दो दोस्तों की कहानी होगी जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म की कहानी दिलीप कुमार और राज कुमार की फिल्म सौदागर से मेल खाती है.”

”फिल्म सौदागर में जिस तरह की बॉन्डिंग दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच में थी कुछ वैसा ही शाहरुख और सलमान के बीच भी देखने को मिलेगी. दोनों सितारे पहले भी साथ काम कर चुके हैं. इस बार भी उन्हें साथ में काम करने में कोई आपत्ति नहीं है. संजय लीला भंसाली अभी फिल्म का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं जिसे पूरा करने में 9 महीने तक का समय लग सकता है. हालांकि अभी संजय ने किसी भी स्टार से फिल्म में काम करने के बारे में बात नहीं की है. वे ड्राफ्ट तैयार करने के बाद ही कास्ट फाइनेलाइज करेंगे.”

Show More

Related Articles

Back to top button