Hindi

‘खल्लास गर्ल’ ईशा कोप्पिकर बीजेपी मे शामिल, अब लड़ेगी लोक सभा चुनाव

ईशा कोप्पिकर ने राजनीति में अपने करियर की शु‍रूआत की हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ईशा मुंबई में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गईं हैं. इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.

बॉलीवुड में ‘खल्लास गर्ल’ ने नाम से फेमस ईशा कोप्पिकर को भाजपा की महिला ट्रांसपोर्ट विंग की कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने डॉन, सलाम-ए-इश्क, क्या कूल हैं हम, हम तुम, पिंजर जैसी चर्चित फिल्मों में रोल किया है.

https://twitter.com/ishakonnects/status/1089542195609329665

ईशा कोप्पिकर ने मॉडलिंग करने के बाद 1998 में तमिल फिल्म ‘काढ़ल कविताई’ से अपना फिल्मी करियर शरू किया था। साल 2000 में आई हिंदी फिल्म ‘फिजा’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button