Box OfficeHindi

Box Office: कमाई के मामले में ‘बत्ती गुल’ का मीटर चालू है, जबकि मंटो का हो गया है बुरा हाल

सामाजिक मुद्दे पर बनी शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर “बत्ती गुल मीटर चालू” की बॉक्स ऑफिस पर धीमीं शुरुआत हुई. हालांकि वीकेंड तक इस फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक नजर आया. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि ये फिल्म आगे भी कमाई के बेहतरीन रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.

पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई “बत्ती गुल मीटर चालू” का ओपनिंग कलेक्शन 6.76 करोड़ रुपये था. शनिवार को टिकट खिड़की पर भीड़ दिखी और फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज हुई. इस तरह दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.96 करोड़ की कमाई की.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 8.54 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में ये फिल्म अब तक 23.26 करोड़ का कारोबार कारोबार कर चुकी है.


वहीँ मंटो की बॉक्स ऑफिस में पर ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है, पुरे वीकेंड में इस फिल्म ने 1 करोड़ 95 लाख तक की कमाई की जो की बहुत ही कम है जबकि ये फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू है से अच्छी बताई जा रही है.


मंटो’ ने 3 दिन में इस प्रकार की कमाई

शुक्रवार – 45.000

शनिवार – 70.000

रविवार – 80.000

कुल कमाई – .1.95

Show More

Related Articles

Back to top button