Hindi

शाहिद कपूर ने खरीदी बीएमडब्ल्यू बाइक, लाखों में है कीमत

शाहिद कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ बाइक लवर भी हैं. इस बात को उन्होंने खुद स्वीकर किया है कि उन्हें स्पोर्टी बाइक बेहद पसंद है. उन्होंने BMW R 1250 GS Adventure खरीदी है. इसकी कीमत 18 लाख 25 हजार रुपए हैं. शाहिद ने अपनी नई बाइक की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/Butg4_GHbrt/?utm_source=ig_embed

शाहिद ने लिखा है- “स्माइल करने के 1250 कारण है.” शाहिद की तस्वीर को 8 लाख 64 हजार लाइक्स मिले हैं. उनके पास इसके अलावा कई सारी बेहतरीन बाइक्स हैं जिनकी कीमतें लाखों में है. शाहिद के पास Ducati Scrambler 1200, Harley-Davidson Fatboy और Yamaha MT 01 है.

https://www.instagram.com/p/BugFBUIn0WR/

वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहिद कपूर आख़िरी बार बत्ती गुल मीटर चालू में दिखे थे. इसमें उन्होंने एक करप्ट वकील की भूमिका निभाई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुई थी. शाहिद इन दिनों ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेके है. इसका निर्देशन संदीप वंगा कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button