Hindi

पिछली फिल्म से 4 गुना कम रहा शाहिद की ‘बत्ती गुल…’ का कलेक्शन वहीँ जाने मंटो का क्या है बॉक्स ऑफिस पर हाल

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराश करने वाला रहा है. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई की है.

फिल्म द्वारा दूसरे और तीसरे दिन में बेहतर बिजनेस करने की उम्मीद है. शाहिद की पिछली फिल्म के बिजनेस की तुलना में यह बिजनेस 4 गुना कम है.

शाहिद कपूर की पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ थी जो इसी साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म “बत्ती गुल मीटर चालू” बिजली विभाग और उनके कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले घोटालों और काले कारनामों के बारे में है. फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक गांव में बुनी गई है.

https://twitter.com/girishjohar/status/1043411956198264832

वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘मंटो’ बायोपिक है. ये फिल्म पाकिस्तानी लेखक सादत हसन ‘मंटो’ पर आधारित है. इस फिल्म में पहले दिन बहुत ही कम 50 लाख का बिजनेस किया है.

हालंकि इस फिल्म को जिसने भी देखा वो पसंद कर रहा है, तो हो सकता है की माउथ पब्लिसटी की बदौलत इस फिल्म का वीकेंड में कलेक्शन बढ़ सकता है

Show More

Related Articles

Back to top button