शाहिद कपूर और मीरा को किस करते हुएमें मनाई दिवाली, फोटो हो रही है वायरल

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। शाहिद और मीरा ने 7 जुलाई 2015 को दिल्ली में शादी की। दोनों की शादी को दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। हाल ही में यह दोनों एक और बच्चे के माता-पिता बने हैं। कोई भी त्योहार हो या समारोह दोनों ही हर जगह अलग अंदाज में नजर आते हैं।
https://www.instagram.com/p/Bp52FkOnlba/
दिवाली के त्योहार को भी दोनों ने एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है। शाहिद और मीरा ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। बता दें मीरा राजपूत ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मीरा और शाहिद एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bp4iqWYAEeV/
तस्वीर को देखकर शाहिद और मीरा के प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है। मीरा ने इस फोटो को एक खास कैप्शन के साथ अपने फैंस के लिए शेयर किया है। जिसमें मीरा ने लिखा है इस दिवाली सिर्फ प्यार। सोशल मीडिया पर मीरा ने पति शाहिद के साथ वीडियो भी शेयर की है। जिसमें दोनों बेहद ही अलग अंदाज में नजर आते हैं।
https://www.instagram.com/p/Bn0fLC2lLA5/
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कियारा आडवानी शाहिद के साथ अहम किरदार में दिखेंगी। शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘कबीर सिंह’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिन्दी रीमेक है। बता दें यह फिल्म 21 जून 2019 में सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। इससे पहले शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।