News & Gossip

जाने किन 3 फिल्म को ये करने का पछतावा है आज शहीद कपूर को !

शाहिद कपूर का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने विवाह, कमीने, पद्मावत, हैदर और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनकी पिछली बड़ी हिट संजय लीला भंसाली की पद्मावत थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. इसमें शाहिद राजा रतन सिंह राजपूत के रोल में दिखे. हालांकि उन्होंने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. इन्ही में से तीन फिल्में करने का एक्टर को पछतावा भी है.

https://www.instagram.com/p/Bsk97IOnydt/?utm_source=ig_embed

 

Famously Filmfare को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी ऐसी 3 फिल्मों के नामों का खुलासा किया. सबसे पहले उनकी लिस्ट में ”शानदार” मूवी थी. इसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. दूसरी फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर ने ”चुप चुप के” का नाम लिया. 2006 में आई प्रियदर्शन की इस फिल्म में वे करीना कपूर के अपोजिट थे.

https://www.instagram.com/p/BrSqJ-3HGWn/

तीसरी फिल्म का नाम है ”वाह! लाइफ हो तो ऐसी”. उन्होंने कहा- ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ को बनाते समय हमें ऐसा लगा था कि ये इंटरनेशनल फिल्म होगी. लेकिन हमारे पासे वैसे कंप्यूटर ग्राफिक्स नहीं थे.

Show More

Related Articles

Back to top button