Hindi

जाने राकेश शर्मा की बायोपिक की तैयारी के लिए कहाँ जा रहे हैं शाहरुख खान ?

राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म सारे जहां से अच्छा में आमिर खान ने तो काम करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने यह फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान को हैंडओवर कर दी. शाहरुख को स्क्रिप्ट पसंद आ गई और उन्होंने ये प्रोजेक्ट साइन कर लिया. शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए राकेश शर्मा जैसा लुक लेना होगा और इसके लिए उन्हें खुद को मेंटली और फिजिकली तैयार करना होगा.

शाहरुख इसके लिए अमेरिका जाकर ट्रेनिंग लेंगे. खबर है कि वहां उन्हें वैसी ही विषम स्थितियों में रखा जाएगा, जिनमें एस्ट्रोनॉट्स रहते हैं. शाहरुख ऐसा इसलिए करेंगे ताकि वह अपने किरदार को बेहद करीब से जी सकें और जान सकें कि एक एस्ट्रोनॉट असल जिंदगी में क्या कुछ जीता और बर्दाश्त करता है.

शाहरुख खान की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू होने वाली थी लेकिन आनंद एल. रॉय की फिल्म जीरो के चलते काम को आगे खिसका दिया गया. बता दें कि यह फिल्म पहले सैल्यूट नाम से बन रही थी लेकिन बाद में इसका टाइटल बदल दिया गया. शाहरुख खान की फिल्म जीरो इसी साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button