Hindi

गौतम गंभीर के रिटायर मेंट के बाद शाहरुख खान ने दिया ये इमोशनल मेसेज- पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ गौतम गंभीर का सफर काफी शानदार रहा है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है.

मंगलवार को गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉरमैट से संन्यास की घोषणा की। केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान ने गंभीर के लिए एक इमोशनल मेसेज शेयर किया है.

केकेआर ने भी गंभीर के लिए खास मेसेज शेयर किया। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे कप्तान गौतम गंभीर आपके प्यार और लीडरशिप के लिए शुक्रिया। आप बहुत खास हैं और अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे और आपको थोड़ा और मुस्कुराना चाहिए।’

https://twitter.com/JacyKhan/status/1070097276700246016

गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब जीता था। 2018 आईपीएल में गंभीर ने केकेआर का दामन छोड़ा था और दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल हो गए थे। 2018 आईपीएल सीजन गंभीर के लिए काफी खराब रहा और उन्हें कुछ मैच के बाद ही कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button