Hindi

शाहरुख खान के बेटे और श्रीदेवी की बेटी के पीछे भागने लगी ये गरीब बच्ची, जाने फिर क्या हुआ ?

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख  के बेटे आर्यन खान को बिना कुछ किये ही मीडिया ने स्टार बना दिया है. भले ही आर्यन अभी सिर्फ पढाई ही कर रहे हैं मगर लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है.

जैसे की अपको मालूम है कि 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे  हॉट है इस मौके पर आर्यन अपने दोस्तों के साथ मुंबई के बांद्रा में एक होटल पहुंचे. यहां आर्यन के अलावा कई स्टार किड्स मौजूद थे. श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान समेत कई स्टार किड्स जश्न में शामिल हुए. जाहिर तौर पर जब इतने सारे सेलेब्स एक ही वेन्यू में मौजूद हो तो मीडिया का इक्ट्ठा होना लाजमी था. जैसे ही ये सेलेब्स वेन्यू से बाहर निकल रहे थे,  तो वहां मौजूद एक गरीब बच्ची इनसे  भीख मांगने  लगी .

https://www.instagram.com/p/BmIISVhF8a9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

शाहरुख खान अपनी दर्यादिली के लिए मशहूर हैं. उनके बेटे आर्यन भी ऐसा ही करने में यकीन करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आर्यन खान जैसे ही होटल से बाहर निकलते हैं, वैसे ही एक गरीब बच्ची उनके पीछे भागने लगती है.

https://www.instagram.com/p/BmHOvOLA59T/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

कार में बैठने से पहले आर्यन अपनी जेब टटोलते हैं, उतने में उनके पीछे खड़ा कोई शख्स उस बच्ची के हाथ में पैसे पकड़ा देता है.

https://www.instagram.com/p/BmILuBEHNd5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी इस फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. मौके पर खुशी फ्लोरल टॉप और डेनिम में देखी गईं. वेन्यू से बाहर निकलते वक्त वही गरीब बच्ची खुशी कपूर से भी भीख मांगती हैं लेकिन खुशी ने उसे पैसे नहीं दिए. हालांकि खुशी उस बच्ची को देख मुस्कुराती जरूर.

Show More

Related Articles

Back to top button