शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ ने पूरे किये 25 साल, इस मौके पर किंग खान ने कही बड़ी बात
शाहरुख ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है. सभी एक से बढ़कर हैं. यूं तो उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है लेकिन अपने करियर के शुरुआत में शाहरुख़ ने कई नेगेटिव भूमिका भी निभाई थी. उन्हें अपने नेगेटिव किरदार के लिए खूब प्यार मिला. उनके नेगेटिव किरदार जैसे कि डर और बाजीगर आज भी लोगों के बीच फेमस हैं. बात करें बाजीगर तो इस फिल्म के हीरो और विलन दोनों शाहरुख़ खान ही थे.
शाहरुख खान आम तौर पर रोमांस के बादशाह माने जाने जाते हैं, लेकिन यह फिल्म ‘बाजीगर’ में खलनायक के रूप में निभाए गए उनके किरदार का असर ही था, जिसने उन्हें प्रसिद्धि और शोहरत दिलाई. अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म ने सोमवार को 25 साल पूरे कर लिए. शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस फिल्म के मशहूर संवाद “कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है..और हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं” को दोहराते नजर आ रहे हैं.
25yrs of Baazigar. A film that defines my career & gave me lifelong friends. Thx Utd 7 @rtnjn @theabbasmustan @KajolAtUN @TheShilpaShetty Thomas Johnnybhai Annu Rakhiji Sid Dilip Sarojji Rekha AkbarB & everyone on the film. pic.twitter.com/5zlmNUXPLL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 12, 2018