Hindi

21 साल पहले रेमो डिसूजा, शाहरुख खान के बेक डांसर थे, SRK बोले- ‘मेरे पीछे नाच रहा था और आज …’

शाहरुख खान ने आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी ‘जीरो’ में ‘मेरे नाम तू’ गीत की ‘अद्भुत’ कोरियोग्राफी के लिए कोरियोग्राफर रेमो डी सूजा को धन्यवाद दिया है. स्टार प्लस पर प्रसारित डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 4’ पर फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचे शाहरुख ने रेमो की यह प्रशंसा की, जो कि शो के जज हैं.

शाहरुख ने 21 साल पहले रेमो के साथ ‘परदेस’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘जरा तस्वीर से तू’ में भी साथ काम किया था. कोरियोग्राफर के साथ अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा, “21 साल पहले हम ‘परदेस’ के ‘जरा तस्वीर से तू’ गीत की शूटिंग कर रहे थे, उस वक्त एक शख्स नीले रंग का जंपसूट पहने मेरे पीछे नाच रहा था और मैं उसका नाम तक नहीं जानता था.

उन्होंने कहा, “किसी को नहीं पता था कि यह लड़का क्या बनेगा और आज रेमो ने सफलता की नई ऊचांइयों को छूआ है क्योंकि उन्हें अपनी कला और जुनून पर विश्वास था.” शाहरुख ने यह भी कहा कि रेमो का सफर एक प्रेरणादायक कहानी है. 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘जीरो’ में कटरीना कैफ और अनुष्का मुख्य भूमिकाओं में हैं.

 

उन्होंने कहा, “अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप भी इनकी तरह बन सकते हो. उस गाने से लेकर ‘जीरो’ में हमारी कोरियोग्राफी तक उनकी दयालुता, अच्छाई और कड़ी मेहनत ने जो आज वे हैं उसके लिए रास्ता तैयार किया है. रेमो कोरियोग्राफी में कलाकारों का अच्छे से प्रयोग करते हैं और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिस तरह से उन्होंने ‘जीरो’ में ‘मेरे नाम तू’ बनाया.”

Show More

Related Articles

Back to top button