Hindi

ट्वीट कर फंसे करण जौहर को शाहरुख खान ने दिया करारा जवाब

शुक्रवार सुबह फैंस उस वक्त हैरान रह गए जब फिल्ममेकर करण जौहर ने एक ट्विटर यूज़र द्वारा किए गए ट्वीट को लाइक कर दिया। उस यूज़र ने अपने ट्वीट में शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जबकि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज़ ‘केसरी’ की तारीफ की थी। इस ट्वीट को लाइक करने पर करण जौहर को तो जैसै ‘सिर मुंडाते ही ओले पड़’ गए।


शाहरुख के फैंस ने सोशल मीडिया पर #ShameOnKaranJohar ट्रेंड करना शुरू कर दिया। शाहरुख के फैंस ने करण जौहर की जमकर आलोचना की और बुरा-भला कहा। स्थिति बिगड़ते देख करण ने सफाई भी दी।

https://twitter.com/karanjohar/status/1109019335564115968

उन्होंने ट्वीट किया,’मेरे अकाउंट के साथ कुछ तकनीकी खामी चल रही है, जिसकी वजह से अजीबोगरीब चीजें ट्विटर पर पोस्ट हो रही हैं। कभी जूते की तस्वीर अपलोड हो जाती है तो कभी ऐसे ट्वीट लाइक हो जाते हैं जो मैंने पढ़े ही नहीं है और न ही मैं कभी यह कबूल करुंगा कि वह मैंने किए। जो भी हुआ उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं जल्द से जल्द इसे ठीक कराने की कोशिश कर रहा हूं।’

मसखरे और चालाकी भरे अंदाज़ में शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर सफाई देने से मुझे सख्त नफरत है। करण जौहर का टैक्नॉलजी में हाथ तंग है, लेकिन उनमें काफी क्वॉलिटीज़ हैं, जैसे कि कपड़ों के मामले में उनकी पसंद का कोई मैच नहीं। ज़िंदगी की तरह ट्विटर पर दिशानिर्देश नहीं आते, इसलिए गलतियां हो जाती हैं….और फिर करण जौहर की उंगलियां भी मोटी हैं। प्लीज परेशान न हों। प्यार फैलाएं, नफरत या गुस्सा नहीं। तब और मज़ा आएगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button