Hindi

कौन कहता है की मेरी बेटी सांवली है वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है : शाहरुख खान

हर पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की होती है और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का भी यही मानना है। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर पहुंचे शाहरुख खान ने अपनी बेटी को लेकर ऐसा ही एक बयान दिया। इस आयोजन के दौरान एक पत्रकार ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को लेकर किंग खान से सवाल किया। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि वे अपने फॉलोअर्स के प्रति कभी भी गैर-ईमानदार नहीं रहें और ना ही कभी किसी शख्स को उसके लुक के आधार पर जज करते हैं। शहरुख ने आगे कहा कि मैं कभी खुद को भी खूबसूरत नहीं मानता, न ही मैं बहुत लंबा हूं, मेरी बॉडी भी उतनी अच्छी नहीं है, ना ही मुझे अच्छा डांस आता है और ना ही मेरे बाल अच्छे हैं इतना ही नहीं मैं किसी एक्टिंग स्कूल से भी नहीं आया हूं।

शाहरुख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा ‘इसी तरह मेरी पत्नी और बच्चे भी साधारण लोगों की तरह ही है। ऐसे में अगर मैं अगर दूसरो को उनके लुक्स पर जज करूंगा तो यह उनके साथ भी नाइंसाफी होगी। इसके बाद शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को लेकर कहा कि ‘मैं पूरी ईमानदारी के साथ कहूंगा, हां मेरी बेटी सांवली है लेकिन वह दूनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है।’

बता दें कि सुहाना खान इस साल 18 साल की हो गई हैं और वोग मैगजीन से उन्होंने कवर डेब्यू किया है। इस दौरान सुहाना ने एक इंटरव्यू में कहा था वह भविष्य में एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। फिलहाल वह लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, वह वहां एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं। सुहाना 16 साल की उम्र में ही लंदन पढ़ने चली गई थीं.

इस पर उन्होंने कहा था कि ’16 साल की उम्र में लिया गया यह फैसला मेरी जिंदगी का बहुत अहम फैसला है, क्योंकि एक अलग माहौल में रहने से मुझसे आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि गलियों में चलना और साधारण लोगों की तरह ट्रेन पकड़ना, यह सब मुंबई में मेरे लिए इतना आसान नहीं था।’

Show More

Related Articles

Back to top button