Hindi

पहली बार शाहरुख का छलका दर्द बताया क्यों फ्लॉप हुई जब हैरी मेट सेजल

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो के प्रोमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पिछली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के फ्लॉप होने को लेकर खुलकर बात की.

शाहरुख खान ने पहली बार बताया, ‘मुझे इस फिल्म की सबसे अच्छी बात ये लगी कि इसकी कोई कहानी ही नहीं है. बस दो लोग एक अंगूठी के पीछे पागल हुए जा रहे हैं. मैं किसी को निराश नहीं करना चाहता था.’

शाहरुख ने कहा, ‘मुझे लगा था कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब मैं डायरेक्टर से मिला था तब उन्होंने मुझे ‘slice-of-life’ टर्म के बारे में बताया. तो मैंने उन्हें कहा, नहीं पूरा पम्पकिन दो मुझे इस बार.’

बता दें कि जब हैरी मेट सेजल बड़ी फ्लॉप रही थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन रहा था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आई थीं.


शाहरुख की फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. फिल्म में किंग खान मेरठ के बुउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है. करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी. इससे पहले ये तिकड़ी “जब तक है जान” में दिखी थी

Show More

Related Articles

Back to top button