Hindi

तो हो जाइये तैयार मार्वल की फिल्मों में सुपरहीरो का रोल करेंगे शाहरुख खान ?

शाहरुख खान के लिए मार्वल फिल्म्स के दिल में खास जगह है. मार्वल की फिल्म में इसके सबूत भी मिले हैं. पिछले दिनों रिलीज हुई “डेडपूल 2” में हमने डेडपूल और डोपिंडर को शाहरुख की फिल्म “स्वदेश” का गाना सुनते देखा भी था. अब खबर है कि शाहरुख जल्द ही मार्वल की किसी फिल्म में भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्वल की फिल्मों का फैन बेस भारत में बहुत तेजी से बढ़ा है. यह सब “एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर” की रिलीज के बाद हुआ. मार्वल के क्रिएटिव डेवलपमेंट में वाइस प्रेसिडेंट स्टीफन वाकर अब इसे भुनाने के लिए शाहरुख को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “यदि हम भारतीय कंटेट पर फिल्म बनाएंगे, तो हम उसमें शाहरुख खान को लेंगे.”

मार्वल, हॉलीवुड में सुपरहीरो वाली फिल्में बनाने के लिए महशूर है. वैसे शाहरुख ने अपनी हिंदी फिल्म में “रा वन” में सुपरहीरो का रोल भी किया ही है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी.

शाहरुख को कास्ट करने को लेकर स्टीफन ने कहा, “हम एक ऐसा किरदार गढ़ना चाहते हैं जो भारत का हो, ऐसा इसलिए ताकि हम भारतीय संस्कृति को उत्तरी अमेरिका में मौजूद मार्वल के फैन्स को दिखा सकें.”

उन्होंने कहा, “उन्हें भी दुनिया के एक अगल हिस्से के बारे में भी जानना चाहिए. मुझे लगता है कि मार्वल के लिए यह बड़ी उत्साहित करने वाली चीज होगी.” स्टीफन ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत भी मार्वल से उतना ही जुड़ा हुआ महसूस करे जितना न्यूयॉर्क का एक बच्चा महसूस करता है

Show More

Related Articles

Back to top button