Hindi

जाने किस फिल्म के सिक़्वल में दिख सकती है शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी !

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी एक बार फिर साथ दिख सकती है। लोग आज भी इस जोड़ी को साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं और उनकी यह इच्छा जल्द ही एक बार फिर पूरी होती दिख सकती है। खबर है कि फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसके लिए लीड एक्टर्स के तौर पर काजोल और शाहरुख का नाम सामने आया है।

खबर है कि दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म में इरफान खान भी नजर आएंगे। मूवी की शूटिंग इस बार यूएस में की जाएगी। बता दें दरअसल इरफान खान की तबीयत खराब होने की वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान नए स्टारकास्ट के साथ हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कुछ समय के लिए फिल्म रुक गई। अब एक बार फिर फिल्म को लेकर बाजार गरम है।

खबर है कि दोनों ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी पढ़ ली है। सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म में इरफान खान भी नजर आएंगे। मूवी की शूटिंग इस बार यूएस में की जाएगी। बता दें दरअसल इरफान खान की तबीयत खराब होने की वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान नए स्टारकास्ट के साथ हिंदी मीडियम का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन कुछ समय के लिए फिल्म रुक गई। अब एक बार फिर फिल्म को लेकर बाजार गरम है.

हालांकि, ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल से जुड़ी इन सभी रिपोर्ट्स को लेकर अभी तक दिनेश विजन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी है। बता दें कि फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में स्कूल और शिक्षा को लेकर फोकस किया था। फिल्म में इरफान खान का बेहतरीन अभिनय होने के साथ पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर ने भी शानदार एक्टिंग की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button