शबाना आजमी ने PM मोदी की बायोपिक टीम पर उठाए सवाल, कह दी ऐसी बात
पीएम नरेंद्र मोदी पर आने वाली बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी.’ हाल ही में ये फिल्म कभी ट्रेलर तो कभी विवादों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस फिल्म के लिरिक्स क्रेडिट में अपना नाम देखकर जावेद अख्तर भड़क उठे थे. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म उन्होंने कोई गीत नहीं दिया है तो उनका नाम पोस्टर में क्यों मौजूद है. वहीं अब उनकी पत्नी शबाना आज़मी ने पीएम मोदी की बायोपिक पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
Its quite clear this was done with deliberate intentions to mislead public into believing that @Javedakhtarjadu has written the songs for Mr PM Narendra Modi when the song Ishwar Allah Tere JahaN meiN is from @IamDeepaMehta film 1947Earth.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) March 23, 2019
अभिनेत्री शबाना आजमी का कहना है कि ‘यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इसके जरिए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और ये मानने पर मजबूर किया जा रहा है कि जावेद अख्तर ने श्रीमान पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गाने लिखे हैं, जबकि गाना ‘ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में’ दीपा मेहता की फिल्म 1947अर्थ से लिया गया है.’
Bhai jab koi kisi aur film ka gana apni picture mein use karta hai to poster per lyricist aur composer ka naam nahin deta credit title mein unn ka naam original film ke naam ke saath deta hai . Poster per sirf unn ka naam hota hai jinhoN ne iss film ke liye kaam kiya hai
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 25, 2019
बता दें कि इससे पहले जावेद अख्तर ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का पोस्टर शेयर कर आश्चर्य जताया था कि उनका नाम फिल्म के ट्रेलर के क्रेडिट में है जबकि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं. जिसके बाद जावेद का ये ट्वीट मीडिया वायरल हो गया था और सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स से इस सवाल का जवाब मांगा जा रहा था. फिल्म के एक निर्माता संदीप एस. सिंह ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया.
https://twitter.com/DattaAmeet/status/1109597323561046016
संदीप ने एक बयान जारी कर कहा था ‘टी-सीरीज हमारी फिल्म का आधिकारिक संगीत साझेदार है, इसलिए हमने ‘1947 : अर्थ’ फिल्म से गीत ‘ईश्वर अल्लाह’ और फिल्म ‘दस’ से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ गीत लिया. हमने दोनों गीतों के गीतकारों जावेद साहब और समीरजी के नाम क्रेडिट में दे दिए.’ उनके स्पष्टीकरण से मामला शांत तो हो गया लेकिन शबाना आज़मी अभी इस जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आ रही हैं.