Hindi

असिस्टेंट डायरेक्टर रवि शंकर के दोस्त का खुलासा “वो कभी आत्म हत्या नही कर सकता”

2004 में नाना पाटेकर फिल्म अब तक छप्पन में अस्सिटेंट डायरेक्टर रह चुके रवि शंकर ने आत्म हत्या कर दी है. रवि शंकर अपने भाई के साथ रहता था उनके भाई ने बताया कि रविशंकर डिप्रेशन में थे. और बुधवार को  दोपहर 2  बजे एक बिल्ड‍िंग से कूदकर रविशंकर ने जान दे दी. उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मगर इसी बीच हमने बात की रवि शंकर के दोस्त ने रवि के विवेक का कहना है की उन्हें नही लगता की वो डिप्रेशन ने था, ज और जहाँ तक बात है काम की तो हाल ही में रवि और उनके इस दोस्त विवेक ने दास देव में काम किया,आपको बता दें की दास देव सुधीर मिश्रा की फिल्म थी जो की इसी साल रिलीज हुई थी. विवेक का कहना है की इस फिल्म में रवि जहाँ असिस्टेंट डायरेक्टर थे वहीँ इस फिल्म की स्क्रिप्ट में भी काम किया था.

विवेक का कहना है की वो इतना मजबूत इंसान था तो मुझे नही लगता की वो कभी आत्म हत्या कर सकता है.

पुलिस के मुताबिक, रविशंकर मुंबई के अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में सात बंगलों के वसंत संसित नाम की बिल्डिंग में अपने बड़े भाई के साथ रहा करते थे. सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक वे कई दिनों से तनाव से गुजर रहे थे.

यहाँ देखें विडियो :-

Show More

Related Articles

Back to top button