Hindi

मनोज बाजपाई : एक फिल्म निर्माता और एक्टर के रूप में, मेरा काम आपको खुश करना नहीं हैं।

अपने बेहतरीन एक्टिंग से मनोज बाजपेयी अपने फिल्म करियर में बहुत आगे निकल चुके हैं ।इन दो दशक में उन्होंने कई सारी फिल्मे की हैं जहाँ ,वो ऑडियंस के पसंद और नापसंद की परवाह किये बगैर सिर्फ वो फिल्म करते हैं जो उन्हें अच्छी फिल्म लगती हैं।

Manoj-Bajpayee

उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गली गुलियाँ ‘ का ट्रेलर आ चुक्का हैं जहाँ मनोज अपने मानसिक बीमारी से जूझते एक पागल व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे। दीपेश जैन द्वारा निर्देशित और लिखी गई फिल्म हैं।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने , “ये एक बड़ा डाइट चार्ट था। वजन काम करने के सवाल पर कहा,” हां मेरे डाइट का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। मैं जो कर रहा था वह मेरे हेल्थ के लिए हानिकारक था। शरीर से प्रोटिन कम होना ये हेल्थी नहीं था। ये कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकता हैं।

मनोज ने आगे कहा ,मेरा जॉब आपको खुश करना नहीं हैं। डायरेक्टर और एक्टर का काम सिर्फ फिल्म बनाना और उससे दर्शोको तक ले जाना हैं एक फिल्म निर्माता और अभिनेता के रूप में, मेरा काम आपको खुश करना नहीं है।

यदि आप मसाला फिल्मो के शौकीन हैं ,तो मेरे फिल्म देखने न आये , मनोज आगे कहते है ,की एक नॉवेलिस्ट कभी भी किसी को खुश करने के लिए नहीं लिखता बल्कि वो वही लिखता है जो वो लिखना चाहता हैं.

फॅमिली की बात करते मनोज ने कहा की ,में घर पर भी अकेले में बात किया करता था ,मेरी बीवी हमेशा पूछा करते थी की ”आपने कुछ कहा? क्या आप खुद से बात कर रहे हैं?

उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि ट्रेडमील पर दौड़ते हुए सोचना..अचानक से होश में आने पर आपको एहसास होता आप वहां वास्तव में चार से पांच मिनट तक दौड़ रहे हैं । ये लक्षण खतरनाक होते हैं और अभिनेता के तौर पर मानसिक तैयारी करते समय मैं इनसे गुजरा हूं।”

उन्होंने कहा, “यह एक कठिन काम है। यह आपको कई तरीकों से बेकार कर सकती है।” ‘गली गुलियां’ यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button