HindiNewsTelevision

‘भाभीजी घर पर हैं’ की अनीता भाभी  क्या छोड़ रही है शो ? जाने क्या कहा सौम्या टंडन ने

भाभीजी घर पर हैं ‘ की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन के सीरियल छोड़ने की ख़बरें पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही थीं. कहा जा रहा था कि वे मार्च में ही प्रोडक्शन में पेपर सबमिट कर चुकी हैं. वे छह महीने यानी अगस्त तक नोटिस पीरियड सर्व कर रही हैं. शो छोड़ने को लेकर एक अफवाह ये भी थी कि सौम्या ‘बिग बॉस’ का आगामी सीजन ज्वाइन करने वाली हैं, वहीं कुछ का कहना है कि था कि वे प्रेग्नेंट हैं. इन सबके बीच सौम्या ने खुद सफाई दी है.

https://twitter.com/saumyatandon/status/1021205771634331650

 उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सबके कंसर्न के लिए शुक्रिया, मैं लिवर इन्फेक्शन की वजह से एक हफ्ते की छुट्टी पर थी, पिछले तीन दिनों से मैं वापस ‘भाभीजी घर हैं’ की शूटिंग कर रही हूं’

शो के राइटर मनोज संतोषी मीडिया को बताया  ‘नहीं,  ये गलत न्यूज है. उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए छोटा-सा ब्रेक लिया था. कुछ दिन पहले शुभांगी अत्रे के बारे में खबर उड़ी थी कि वे शो छोड़ने वाली हैं. अब सौम्या के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं. पता नहीं कौन ऐसी खबरें उड़ाता है. ऐसा कुछ भी नहीं है, जब तक सीरियल है, तब तक सौम्या टंडन है’

इन दिनों ‘भाभी जी घर पर हैं’ की प्रोड्यूसर विनायफर कोहली फॉरेन में अपना इलाज करा रही हैं. उनसे जब सौम्या टंडन के शो छोड़ने की बात की, तब उनका कहना था- ‘मैं हॉस्पिटल में हूं. लेकिन 10-12 दिन पहले उन्हें हेपेटाइटिस-बी हुआ था. अभी ठीक हैं. दो-तीन दिन से सेट पर हैं. बेचारी दिन-रात शूटिंग कर रही हैं, क्योंकि हमारे पास एपिसोड बैंकिंग नहीं है’

Show More

Related Articles

Back to top button