Hindi

रणबीर के साथ सचिन की बेटी की यह तस्वीर आपने देखी क्या ?

क्रिकेट के भगवान कहलाये जाने वाले सचिन की बेटी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस बार सचिन की बेटी के साथ रनबीर सिंह भी चर्चा में आ चुके हैं.हाल ही में रनबीर ने अपनी एक सेल्फी सोशल साइट्स पर शेयर की इस तस्वीर में वो सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ थे. जैसे ही यह तस्वीर सोशल साइट्स पर आई वैसे ही तस्वीर वायरल होने लगी और नोबत यहाँ तक आ गई की लोगों ने यह भी मान लिया की रनबीर के साथ सारा कोई फिल्म कर रही है.

फिल्म नहीं पार्टी में मिली थी सारा – एक बड़ी हस्ती की बेटी जब किसी बड़ी हस्ती जैसे रणबीर से मिली तो रणबीर ने भी सारा के साथ सेल्फी निकाल ली, रणबीर ने जैसे ही यह सेल्फी शेयर की लोगों ने इसे किसी फिल्म की मीटिंग समझ लिया और सारा को बधाई देने लगे.  जबकि यह तस्वीर एक पार्टी की थी जहाँ सचिन और सारा और उनका पूरा परिवार आया था.

पार्टी में सचिन और उनका परिवार – हाल ही में सचिन एक पार्टी में अपने परिवार के साथ गये और वहां उसी पार्टी में रणबीर भी मौजूद थे. रणबीर ने सारे के साथ कुछ तस्वीरें ली और उन्हें सोशल साइट्स पर शेयर कर दी पर यह तस्वीर इतनी वायरल होगी किसी ने सोचा भी नहीं था.

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button