Hindi

आने वाले समय में पॉलिटिक्स में जाना चाहती हैं Sara Ali Khan

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी ऐक्ट्रेस सारा अली खान अभी तक बॉलिवुड में केवल दो फिल्मों पुरानी हैं लेकिन उनकी चर्चा हर तरफ है। सारा की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं और दोनों फिल्मों में उनके काम की भी काफी तारीफ की गई है। अब सारा अली खान के पास कई फिल्मों के ऑफर्स आ चुके हैं।


वैसे सारा भले ही फिल्मों में दिख रही हैं लेकिन बॉलिवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने अच्छी-खासी पढ़ाई भी कर रखी है। बहुत कम लोगों को पता है कि सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली है। हाल में एक इंटरव्यू में सारा ने कहा कि आने वाली जिंदगी में एक सफल ऐक्ट्रेस बनने के बाद वह पॉलिटिक्स में भी आना चाहेंगी।

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए ऐक्टिंग हमेशा प्रायॉरिटी पर रहेगी लेकिन भविष्य में वह पॉलिटिक्स भी जॉइन करना चाहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में अच्छी एजुकेशन का बहुत महत्व होता है।
इस बीच बता दें कि सारा अभी इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है और अभी इसकी शूटिंग दिल्ली में चल रही है। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ ‘कुली नं 1’ के रीमेक में भी दिखाई देंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button