Hindi

5 साल पहले आखिरी बार सैफ और अमृता ने बिताया था वक्त, सारा ने किया खुलासा- ‘हम डिनर पर गए और…

करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण के एक अनसीन वीडियो में सैफ अली खान और सारा अली खान उस वक्त के बारे में बातें करते नजर आते हैं जब दोनों ने अमृता सिंह के संग साथ में वक्त बिताया था. सैफ अली खान और अमृता सिंह को अलग हुए 15 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. दोनों अब बिलकुल अलग जिंदगी जी रहे हैं. जो एक चीज दोनों को जोड़े रखती हैं वह है उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.

https://www.instagram.com/p/BrSJ4VEHsni/?utm_source=ig_embed

 

कॉफी विद करण के एक वीडियो में छोटे नवाब बताते हैं कि कोलंबिया में जब वह सारा को छोड़ने यूनिवर्सिटी गए थे तब उन्होंने और अमृता ने न्यूयॉर्क में साथ डिनर किया था. करण ने सारा से पूछा कि सारा के लिए ये फीलिंग कैसी थी? इस पर सिंबा एक्ट्रेस ने बताया, “यह बहुत अच्छा वक्त था. मैं कॉलेज जा रही थी और मम्मी-पापा मुझे छोड़ने आए थे. दरअसल मैं और पापा डिनर कर रहे थे और तब हमने मम्मी को कॉल करके बुलाने का सोचा.”

https://www.instagram.com/p/BuHH0innNcS/

 

सारा इस बारे में बात करते हुए कभी भावुक होतीं और कभी एक्साइटेड होती नजर आईं. उन्होंने कहा, “हमने अच्छा वक्त बिताया. और फिर वे मुझे कॉलेज छोड़कर गए. मुझे याद है. सारा ने कहा कि मुझे बस हल्की सी झलक याद है क्योंकि मैं देख रही होती थी, अमृता सिंह, और जो लोग उन्हें जानते हैं उनके लिए यह फनी याद हो सकती है. मां मेरा बिस्तर लगा रही हैं और पापा लैंब का बल्ब लगा रहे हैं. यह बहुत खूबसूरत याद है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखना चाहती हूं.

Show More

Related Articles

Back to top button