Hindi

VIDEO:  सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बाइक पर सैर करते दिखे,  लोगों ने दे डाली हेलमेट लगाने की सलाह

पिछले दिनों से जब भी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन साथ नजर आते हैं उनका वीडियो और फोटो तुरंत वायरल होने लगते हैं. जैसे पिछले दिनों दोनों किस करते हुए नजर आए तो इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया वहीं दोनों एक दूसरे का हाथ थामे कई तस्वीरों में दिखे तो यह फेक तस्वीरें भी सुर्खियां बन गईं. अब यह सितारों की खूबसूरत जोड़ी दिल्ली की सड़कों पर बाइक राइड का मजा लेती नजर आ रही है.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी उस समय से चर्चा में है जब एक टॉक शो में अपने पिता सैफ अली खान के सामने सारा ने क्रश के बारे में पूछने पर कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. लेकिन अब कार्तिक सिर्फ सारा के क्रश नहीं रहे बल्कि वह उनके साथ बाइक की बैकसीट पर बैठकर राइड इंजॉय कर रही हैं. देखिए यह वीडियो…

https://www.instagram.com/p/BvHGgbFD3LW/?utm_source=ig_embed

इस वीडियो के बारे में बात करें तो ऐसा फील हो रहा है कि यह शूटिंग के दौरान का वीडियो है. यह दोनों एक्टर्स इन दिनों इमित्याज अली की अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. पिछले कुछ दिन से दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग जारी है. यह वीडियो भी इसी शूटिंग से बाहर आया एक वीडियो लग रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button