Hindi

सारा अली खान के लव गुरु बने रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन से कराई उनकी मुलाकात, देखें Video

सारा अली खान ने करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण 6’ में पापा सैफ अली खान के साथ शिरकत की थी, और यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि वे ‘सोनू’ को डेट करना चाहती हैं. हालांकि सैफ अली खान को सोनू से कोई दिक्कत नहीं थी, और उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि ‘सोनू’ मालदार तो है न और इस पर सारा अली खान ने उन्हें करारा जवाब भी दिया था.

https://www.instagram.com/p/BrlHn3UjcSf/?utm_source=ig_embed

सारा अली खान, सैफ अली खानऔर करण जौहर का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. सारा अली खान के ‘सिम्बा ‘ फिल्म के को-स्टार रणवीर सिंह ने लव गुरु की भूमिका निभाते हुए उन्हें उनके ‘सोनू’ से मिलवा दिया है.

https://www.instagram.com/p/BrlFJKBDouK/?utm_source=ig_embed

रणवीर सिंह इन दिनों ‘सिम्बा’ फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं और सारा अली खान भी उनके साथ हैं. रणवीर सिंह और सारा अली खान हाल ही में एक अवार्ड शो में पहुंचे थे. वहीं, रणवीर सिंह की मुलाकात सारा अली खान के चहेते ‘सोनू’ यानी कार्तिक आर्यन से हो गई. कार्तिक आर्यन ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में सोनू का किरदार निभाया था. जैसे रणवीर सिंह की नजर कार्तिक आर्यन पर पड़ी तो वे खुद को रोक नहीं सके. रणवीर सिंह ने कार्तिक आर्यन से मुलाकात की और उन्हें सारा अली खान से मिलाने के लिए ले गए. सारा अली खान को सोनू को अपने सामने देख नर्वस हो गईं, और अपनी खुशी को रोक नहीं पा रही थीं. रणवीर सिंह वैसे भी अपनी मस्ती के लिए पहचाने जाते हैं, और यहां पर भी वे सारा अली खान की टांग खींचने से बाज नहीं आए.

Show More

Related Articles

Back to top button