Hindi

Sapna Choudhary ने राहुल गांधी के लिए लिखी ऐसी बात की डिलीट करना पड़ा अपना ट्वीट।

हरियाणवी डांसर, बिग बॉस की कंटेस्टेंट और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकीं सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. धमाकेदार डांस के अलावा सपना का बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है. सपना हाल ही में बड़ी बेबाकी से पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करती और राहुल गांधी पर तंज कसती नजर आईं. वहीं ट्विटर पर सपना को फॉलो करने वाले लाखों लोग उनका ऐसा अंदाज देखकर दंग रह गए. सपना को जहां लोगों ने सपोर्ट किया वहीं वे अपने इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी हो गईं.

बुधवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मोदी जी आप तो केवल प्रेरित करते हैं भाजपा को वोट देने के लिए, लेकिन राहुल गांधी मजबूर कर देते हैं भाजपा को वोट डालने के लिए.’ वहीं सपना ने जैसे ही ये ट्वीट शेयर किया.. बवाल हो गया. सोशल मीडिया पर जहां उन्हें एक तरफ जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा था. वहीं दूसरी तरफ उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था. शायद यही कारण था कि शाम होते-होते सपना ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

बता दें कि सपना पहले भी कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती नजर आ चुकी हैं. इससे पहले सपना चौधरी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही थी, जिसमें उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को सलाम करते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की थी.

Show More

Related Articles

Back to top button