Hindi

सांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियां, जिन्होंने इंडस्ट्री में मचाई धूम

आमतौर पर गोरे रंग को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। गोरे रंग वाली लड़कियां हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर पाने में सफल रहती हैं। लेकिन मैं आपको बता देना चाहती हूं कि आपकी भी अगर ऐसी धारणा है तो आप अपनी इस धारणा को बदल डालिए। क्योंकि मैं आपको ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रही हूं जिनका रंग सांवला है लेकिन इनकी खूबसूरती के आगे दूसरी गोरी अभिनेत्रियां नहीं टिक पातीं। इन्होंने अपनी अभिनय क्षमता और खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। ना सिर्फ भारत देश बल्कि दुनिया भर में इनके चाहने वालों की संख्या अनेकों है।

दीपिका पादुकोणसांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियांदीपिका पादुकोण का रंग सांवला है लेकिन दीपिका की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है। इनकी खूबसूरती इतनी मनमोहक है कि कोई भी अपने आप को दीपिका का दीवाना हुए बिना नहीं रोक पाता। न सिर्फ लड़के बल्कि महिलाएं भी दीपिका की खूबसूरती पर फिदा रहती हैं। आज के समय में दीपिका बॉलीवुड जगत की सबसे सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं।

स्मिता पाटिलसांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियांस्मिता पाटिल जब दूरदर्शन पर समाचार पढ़ रही थीं तो फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल की नजर इन पर गई और उन्होंने स्मिता को फिल्म में काम करने का ऑफर दे डाला। स्मिता पाटिल काफी प्रतिभावान हैं। उन्होंने अभिनय के मामले में भी बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया। भारत की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार स्मिता पाटिल की खूबसूरती के हर कोई कायल रहे हैं। भले ही उनका रंग सांवला है लेकिन उनके नैन, नक्श और उनकी खूबसूरती के सामने अन्य अभिनेत्रियों की खूबसूरती काफी पीछे रह जाती है।

शिल्पा शेट्टीसांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियांआज के समय में शिल्पा शेट्टी को कौन नहीं जानता। उनकी खूबसूरती और आकर्षक छवि का दीवाना हर कोई है। शिल्पा शेट्टी ने ये साबित कर दिया कि सावली लड़कियां भी खूबसूरत, सेक्सी और आकर्षक दिख सकती हैं।

रेखासांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियांबॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा ने जब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे तो उन्हें भद्दी, काली और ना जाने किस किस नाम से लोग बोलने लगे थे। लेकिन रेखा ने अपने-आप को जिस कदर नहीं निखारा.उनकी खूबसूरती के सामने अन्य खूबसूरत अभिनेत्रियां पानी कम चाय लगने लगी।

बिपाशा बसुसांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियां

कमर्शियल फिल्मों में लंबी पारी खेलने वाली हॉट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार बिपाशा बसु इतनी सेक्सी और आकर्षक है कि उनके सामने अन्य अभिनेत्रियों की हॉटनेस फीकी नजर आती है। बेहद आकर्षक छवि कि अभिनेत्री बिपाशा ने अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया है।

काजोलसांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियांकाजोल ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो उनका कलर काफी डार्क हुआ करता था लेकिन बाद के फिल्मों में वो गोरी दिखने लगी। कहा जाता है कि काजोल ने रंग गोरा करने के लिए ट्रीटमेंट करवाए थे।

विद्या बालनसांवली रंग की खूबसूरत अभिनेत्रियांबॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबाक अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने अभिनय के दम पर ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई उनके अभिनय का कायल हो गया।

इन अभिनेत्रियों के साथ-साथ जरीना वहाब, सुप्रिया पाठक, विद्या सिन्हा, वहीदा रहमान, कोंकणा सेन शर्मा, मलाइका अरोरा खान और तनिष्ठा चटर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी सांवली लेकिन बेहद खूबसूरत हैं। इनकी खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है और इनके आकर्षक छवि का हर कोई दीवाना है। इन अभिनेत्रियों ने हर मामले में इस बात को साबित कर दिया है कि सावला रंग भी खूबसूरती की निशानी है। सांवली रंग की लड़कियां किसी मामले में गोरी लड़कियों से कम नहीं हुआ करती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button