Hindi

संत कबीर नगर बीजेपी सांसद-विधायक में चले जूते-घूंसे

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में बीजेपी सांसद और विधायक आपस में इस तरह भिड़े की सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक हलकों तक में हंगामा हो गया. कल वायरल हुए एक वीडियो में संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह की जूते से जमकर पिटाई की.

 

सांसद और विधायक में यह लड़ाई फाउंडेशन स्टोन पर नाम लिखवाने को लेकर हुई. सोशल मीडिया पर इसे लेकर जोरदार मजाक चला और बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन स्टार्स तक ने इस अपना रिएक्शन दिया. बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान ने बीजेपी नेता मनोज तिवारी को ही अपने निशाने पर ले लिया.

https://twitter.com/AjazkhanActor/status/1103600742324088833

 

संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह के इस घमासान पर एजाज खान ने मनोज तिवारी की फोटो के साथ ट्वीट किया है और लिखा हैः ‘ना रे माई, ओकर नाम बघेल है, ए बेरी बघेलवा कुटाइल बा , हर बेरी हम्हीं कुटात रहब का (नहीं मां, इस बार बघेल की पिटाई हुई है, हर बार हम ही थोड़े पिटेंगे.) ‘ एजाज खान ने मनोज तिवारी पर ये तंज सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन मौके पर आप के नेताओं के साथ हुई झड़प के संदर्भ में कसा है.

संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह का ये वीडियो खूब वायरल हुआ. हालांकि इस वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस घटना पर खेद है और मैं बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. जो कुछ भी हुआ वह मेरे सामान्य व्यवहार के खिलाफ था. अगर मुझे राज्य प्रमुख द्वारा बुलाया जाता है तो मैं अपनी बात रख दूंगा.’ बेशक अब वे कुछ भी कहें लेकिन एजाज खान ने उनके बहाने मनोज तिवारी पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा.

Show More

Related Articles

Back to top button