Hindi

“SANJU” V/S “RACE 3” : क्या रणबीर भारी पड़ेंगे सलमान पर ?

हर साल बॉलीवुड में अनेकों फिल्में बनती है। कुछ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है तो कई फ्लॉप हो जाती है। इस साल संजय दत्त के ऊपर बनी फिल्म ‘संजू’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म बेहद रोमांचक होने वाली है। खासकर जब से फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है लोगों के इंतजार की बेसब्री फिल्म के रिलीज के लिए और अधिक बढ़ चुकी है। एक से बढ़कर एक बड़े सितारे इस फिल्म में अभिनय कर रहें हैं। खासकर रणबीर कपूर संजय दत्त के रूप में हर किसी के दिल को जीतने में लगे हैं."संजू" V/S "रेस 3" तो वहीँ दूसरी तरफ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म रेस 3 भी 15 जून को रिलीज़ हो रही है. सलमान खान के प्रति लोगों की दीवानगी तो हर किसी को पता है. सलमान के नाम पर ही लोग थिएटर में खींचे चले जाते हैं, ऐसे में सलमान की फिल्म का हिट होना तो लगभग पहले से ही तय हो जाता है. ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है. साल 2013 में बनी फिल्म रेस 2 का सीक्वेल है. इस फिल्म की शूटिंग अधिकतर इंटरनेशनल लोकेशंस पर हुई है. ख़बरों की मने तो सलमान इस फिल्म में विलन के किरदार में नज़र आनेवाले हैं."संजू" V/S "रेस 3"एक तरफ दबंग भाईजान की फिल्म रेस 3 है. तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित ‘संजू’ है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों फिल्मों में सबसे अधिक कमाल बॉक्स ऑफिस पर कौन दिखा पाता है। दोनों फिल्मों में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिल को सबसे अधिक जीत पाने में सफल साबित होती है। लोग रणबीर कपूर के अभिनय के ज़्यादा दीवाने हो पाते हैं या फिर बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान अपने प्रति लोगों की दीवानगी को यु हिं बनाये रखने में कामयाब हो पाते हैं. क्या रणबीर कपूर सलमान पर भारी पड़ेंगे ?

वैसे आप का इन फिल्मों को लेकर क्या कहना है? आप किस फिल्म को देखना पसंद करेंगे ? वैसे तो दोनों ही फिल्में अलग-अलग तारीख को रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों ही फिल्में हर कोई देखना चाहेगा। लेकिन क्या लगता है कि इन दोनों में सबसे अधिक लोगों का दिल जीत पाने में सफल कौन होने वाला है ?

Show More

Related Articles

Back to top button