Hindi

“SANJU” : ट्रेलर देख हैरान रह गए संजय दत्त, रणबीर के एक्टिंग ने जीत लिया सबका दिल

फिल्म ‘SANJU’ के ट्रेलर का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। 30 मई का वो दिन आखिरकार आ ही गया जब इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया। जब संजू के टीज़र को लांच किया गया था तो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। ठीक उसी तरह इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्चिंग के महज कुछ ही मिनटों में 5 लाख से भी अधिक लोगों ने ‘संजू’ के ट्रेलर को देख लिया।

अगर आपने अब तक संजू के ट्रेलर को नहीं देखा है तो यकीन मानिए आपको सबसे पहले यह ट्रेलर देख लेना चाहिए रणबीर कपूर के शानदार अभिनय के आप दीवाने हुए बिना नहीं रह पाएंगे उनके डायलॉग बोलने के अंदाज हैं वो काबिले तारीफ है। ट्रेलर में हर कलाकार के अभिनय की बारीकी बखूबी नजर आती है।"SANJU" ट्रेलर के शुरुआत में रणबीर कपूर संजय दत्त बोलते हुए देखते हैं यह उनकी आत्मकथा है। फिर शुरू होता है ये शानदार ट्रेलर। जिसमें संजय दत्त कह रहे हैं कि, मैंने पहली बार ड्रग्स तब ली जब पापा से नाराज था। दूसरी बार तब ली जब मां बीमार थीं। और तीसरी बार… तीसरी बार तक मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था।"SANJU" ट्रेलर में अनुष्का शर्मा काफी कम समय के लिए ही नजर आए लेकिन बेहद अलग अंदाज में अनुष्का को देख आपका दिल कह उठेगा वह अनुष्का आप एक बेहतरीन अदाकारा हैं। संजय दत्त ने जब इस ट्रेलर को देखा तो वह भी रणबीर कपूर की अदाकारी और बाकी कलाकारों के अभिनय पर हैरान हुए बिना नहीं रह पाए।"SANJU" फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने निर्देशन में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे मंझे हुए सितारे शामिल हैं। रणबीर की एक्टिंग काफी दमदार है।

देखें ट्रेलर –

 

ऐसे ही लोगों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब जबकि फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया जा चुका है, लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं तो ऐसे में फिल्म देखने की लोगों की बेसब्री और ज्यादा बढ़ गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button