Hindi

“संजू” रणबीर कपूर ने सलमान खान को दिया करारा जवाब- कर डाली बोलती बंद

अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्मम “संजू” को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई तरह की बातें चल रही है। ऐसे तो रणबीर कपूर को संजय दत्त के रुप में देखना हर किसी के लिए बेहद खास है। हर कोई रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थकता। फिर चाहे सलमान खान ही क्यों ना हो। लेकिन कुछ समय पहले सलमान खान ने फिल्म को लेकर ऐसी बात कह डाली थी जिसने रणबीर कपूर के दिल को छू लिया था। आज उसी रणबीर कपूर ने सलमान खान के उस बात का करारा जवाब दे डाला है। रणवीर के जवाब से सलमान खान भी दंग रह गए होंगे।


दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान खान ने बायोपिक फिल्म “संजू” को लेकर कहा था कि, “फिल्म में संजय दत्त के किरदार को खुद संजय दत्त को ही निभाना चाहिए था। संजय दत्त की जगह कोई नहीं ले सकता। खासकर फिल्म में जहां पर संजय दत्त को उम्रदराज़ दिखाया गया है वहां संजय दत्त को खुद ही किरदार निभाना चाहिए था।”

संजू रणबीर कपूर

सलमान खान के इस बात का रणबीर कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि, “आज तक किसी भी व्यक्ति ने अपनी बायोपिक में खुद की भूमिका नहीं निभाई है। इससे कैरेक्टर लोगों को प्रभावित नहीं कर पाएगी।” साथ ही रणबीर कपूर ने ये भी कहा कि, “मुझे अंदाजा था कि लोग मेरी तुलना संजय दत्त से करेंगे लेकिन मैंने इस रोल को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। मैंने इस किरदार पर बहुत ही अधिक मेहनत की है। दर्शकों को लगना चाहिए कि वो एक अभिनेता को संजय दत्त का रोल निभाते देख रहे हैं। चाहे वो संजय दत्त की जवानी का पड़ाव हो या फिर बुढ़ापे का। ये तो सच है कि मैं संजय दत्त नहीं हूं और ना कभी बन सकता हूं।”

संजू रणबीर कपूर

सलमान खान के बात का रणबीर कपूर ने जिस तरीके से जवाब दिया है उम्मीद है कि सलमान को ये जवाब संतुष्ट कर पाए। इसमें कोई शक नहीं की संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” में रणबीर कपूर ने बहुत ही शानदार और बेहतरीन अभिनय किया है। संजय दत्त के रूप में रणबीर कपूर को देखने से लगता है कि रणबीर कपूर के अलावा इस किरदार को कोई और नहीं कर सकता था।

रणबीर कपूर ने यकीनन हर किसी का दिल जीत लिया है। लोगों ने जब ट्रेलर देखा तो हर कोई रणबीर की तारीफों के पुल बांध रहा था। ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है जिसका हर किसी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

Show More

Related Articles

Back to top button