Hindi

‘संजू’ देखकर आमिर खान का रिएक्शन, बोले- दिमाग हिल गया

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ देखने के बाद अपने दिल की बात अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए। आमिर ने लिखा कि, “संजू” बहुत पसंद आई। एक पिता और बेटे की और दो दोस्तों की बहुत ही भावुक कर देने वाली कहानी है। रणबीर कपूर ने बहुत ही शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग हिला दिया।”
आमिर खान का रिएक्शनआमिर खान ने राजकुमार हिरानी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, “शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए, बहुत सारा प्यार।” फिल्म देखने के बाद आमिर खान रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की जमकर तारीफ की है।
इस फिल्म ने संजय दत्त के जिंदगी के कई राज़ खोल कर रख दिए। इस फिल्म ने देखने वाले सभी दर्शकों को इमोशनल करने का काम किया है। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा है, “मैं इस लड़के को पसंद करती हूं। ये दुनिया के एक दयालु लोगों में से है। संजू की किसी से तुलना नहीं हो सकती।” दिव्या खोसला कुमार ने लिखा है, “बहुत रेयर फिल्में आपको टच करती हैं, ये फिल्म निशब्द कर देती है।”
आमिर खान का रिएक्शनयकीनन फिल्म की कहानी में हर किसी का दिल जीतने का काम किया है राजकुमार हिरानी ने जिस शानदार और बेहतरीन तरीके से फर्म को बनाया है वह काबिले तारीफ है हर कलाकार अपनी भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाने में सफल रहा है फिल्म में ऐसा एक भी सीन नहीं है जिसकी कोई बुराई कर पाए। यज फिल्म हर मामले में परफेक्ट है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker