Hindi

फराह खान ने राजीव गांधी को किया याद, बोलीं- मेरे पापा की जान बचाई थी…

भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी  की 28वीं पुण्यतिथि है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी  और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी  ने उनकी समाधि पर श्रद्धांजलि दी हैं. मशहूर जूलरी डिजाइनर और बॉलीवुड एक्टर संजय खान  की बेटी फराह खान अली ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी  से जुड़ा वाकया अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है और उनके इसे ट्वीट को खूब पढ़ा जा रहा

https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1130683061891403776

बॉलीवुड एक्टर संजय खान  की बेटी फराह खान अली  ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया हैः ‘आज अपने डायनामिक पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर रही हूं. एक कीमती जिंदगी को हमसे बहुत जल्दी छीन लिया गया. मेरे पिता बहुत ही घातक अग्निकांड उनकी मदद की वजह से ही बच पाए थे, ये मैं हमेशा याद रखूंगी. उनकी समय रहते हुए मदद ने ही मेरे पिता की जान बचाई थी. शुक्रिया.’ फराह खान ने इस ट्वीट में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और संजय खान को टैग किया था.

 

बता दें कि 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी. इस आत्मघाती हमले को लिट्टे के आतंकियों ने अंजाम दिया था. राजीव गांधी 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश के प्रधानमंत्री बने थे.

Show More

Related Articles

Back to top button