Hindi

राजकुमार हिरानी पर लगे रेप के आरोपों से संजय दत्त निराश, #metoo पीड़िता को दे डाली सलाह

संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म ‘कलंक’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बड़ी बात बोली है। संजय दत्त ने हिरानी पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. साथ ही ये कहा है कि जिस महिला ने उन पर आरोप लगाए हैं उन्होंने सबसे पहले एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए थी.

 

खबरों के मुताबिक जब संजय दत्त से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि हिरानी पर लगे आरोप कभी सामने आ पाएंगे। इस बात का जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा- ‘मुझे इन आरोपों पर विश्वास नहीं होता है। मैंने राजकुमार हिरानी के साथ कई फिल्मों में काम किया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतने साल बाद महिला ने उन पर क्यों आरोप लगाया।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय दत्त ने कहा- ‘हमारा इससे किसी भी तरह का कोई मतलब नहीं है,लेकिन आरोप लगाने हैं तो एफआईआर दर्ज करवाकर फिर कुछ करो, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि राजकुमार हिरानी पर लगे इस तरह के आरोप सही हैं।’
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी पर ‘संजू’ फिल्म की एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने #MeToo के जरिए यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला के मुताबिक फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान उसका यौन शोषण हुआ था। जब उसने विरोध किया तो राजकुमार हिरानी ने उसे फिल्म से निकालने की धमकी दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button