Hindi

टीजर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने बताया कि वे अपनी जिंदगी का कौन सा कंलक मिटाना चाहते हैं?

टीजर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने बताया कि वे अपनी जिंदगी का कौन सा कंलक मिटाना चाहते हैं?

दरअसल, संजय दत्त से सवाल किया गया कि क्या उनकी जिंदगी का कोई ऐसा कलंक है, जिसे वे हमेशा-हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं? एक्टर ने सवाल का जवाब हंसते हुए दिया.

संजय दत्त ने कहा, ”अरे भैय्या मैं जेल गया हूं, तो जो वो कलंक है, वो अभी मिट गया लगता है.” इवेंट में संजय दत्त के बगल में माधुरी दीक्षित भी खड़ी थीं. संजय दत्त का जवाब सुनकर वे भी हंसने लगती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu3FB7_HVJX/

कलंक में माधुरी और संजय दत्त के सीन हो सकते हैं. वैसे पहले कहा यह गया था कि माधुरी ने फिल्म संजय दत्त के साथ कोई सीन न करने की शर्त पर साइन किया. अब एक लंबे वक्त बाद बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी को पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button