Hindi

संजय दत्त ने कितना कमाया अपनी बायोपिक फिल्म “संजू” से ?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहीते अभिनेता संजय की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. हर तरफ से फिल्म की तारीफें हो रही है. और होनी भी चाहिए फिल्म है हिन् इतनी लाजवाब की किसी को पसंद ना आये ऐसा तो हो नहीं सकता. ‘संजू’ की कहानी की बात करें एक्शन के बात करीब या फिर किसी भी कलाकार के एक्टिंग की बात हीं क्यों ना हो, हर मामले में ये फिल्म कबीले तारीफ़ है. बॉक्स ऑफिस पर जमकर ‘संजू’ कमाई कर रही है.

फिल्म ‘संजू’ के जबरदस्त स्टारकास्ट से इस बात को तो हम समझ हीं सकते हैं, कि फिल्म में अभिनय करने के लिए सभी कलाकारों ने अच्छी-खासी फीस ली होगी. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि, जिनकी ज़िंदगी पर आधारित ये फिल्म है, यानि कि अभिनेता संजय दत्त को उन्हें उनकी ज़िंदगी को फिल्मों में पिरोने के लिए कितनी रकम दी गई है ?
संजय दत्त ने कितना कमाया "संजू" से ?हो सकता है कि आप इस बात से वाकिफ हों भी, लेकिन अगर नहीं जानते हैं तो चलिए मई आपको बताती हूँ कि आखिर संजय दत्त को उनकी बायोपिक बनाने के एवज़ में कितनी फीस दी गई है.

दोस्तों, आमतौर पर जब कभी भी किसी कि ज़िंदगी पर बायोपिक बनाई जाती है है तो उसके लिए उस शख्श से राइट्स लेनी पड़ती है और बायोपिक बनाने के बदले में उनको बकायदा फीस के तौर परकह सकते हैं, उनके मोती रकम चुके जाती है. लेकिन ये अलग बात है कि कोई पैसे लेने से मना भी कर दे. चुकी राजकुमार हीरानी और संजय दत्त पुराने और काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और साथ हीं फिल्म ‘संजू’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के साथ भी संजय दत्त ने कई फ़िल्में कि है. सो इन दोनों का रिश्ता भी पहले से हीं काफी अच्छा रहा है. अब ऐसे में खबर तो ये भी आ रही थी कि अपने दोस्ती के रिश्ते कि खातिर अभिनेता संजय दत्त ने अपनों बायोपिक फिल्म ‘संजू’ के लिए कोई फीस नहीं ली है. जबकि कहा ये जा रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. क्योंकि संजय दत्त ने पैसे लिए हैं. और वो भी कोई छोटी रकम नहीं बल्कि मोटी रकम ली है.
संजय दत्त ने कितना कमाया "संजू" से ?बॉलीवुड के गलियारों से आए रही ख़बरों कि मानें तो संजय दत्त कि टीम ने पैसे के लिए फिल्म ‘संजू’ के मेकर्स से जमकर, तोलभाव किये लेकिन आखिरकार 9 से 10 करोड़ के बीच डील पक्की हो पाई. इतना हीं नहीं फिल्म के प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी संजय दत्त को दिया जाना है.

भाई अब इतना तो बनता है ना. बॉक्स ऑफिस पर ‘संजू’ ताबड़तोड़ कमाई करने में जुटी है. तो जिनकी ज़िंदगी को परदे पे उतारकर इतनी कमाई कि जा रही है ऐसे में अगर उसी शख्श को कुछ आमदनी नहीं दी जाए ऐसा कैसे हो सकता है.

Show More

Related Articles

Back to top button