Hindi

संजय दत्त के ये 4 कारनामे नहीं जानते होंगे आप

संजय दत्त की जिंदगी में यूं तो बहुत सारे कारनामे घटित हुए जिन्हें संजय दत्त ने खुद ही अंजाम दिया लेकिन आज हम आपको अभिनेता की जिंदगी के 4 ऐसे कारनामे बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानक आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि संजय दत्त नशे की किस हालत तक पहुंच गए थे। संजय दत्त को अपने गुस्सा पर बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं हो पाता था। उन्हें खुद इस बात का एहसास नहीं होता कि वो क्या कर रहे हैं। और आगे क्या करने वाले हैं। 24 घंटे वो शराब और ड्रग्स के नशे में धुत रहा करते थे। उन्हें ना तो दिन का पता होता ना रात का। मुश्किल तो उन निर्माताओं और निर्देशकों को होती थी जिनकी फिल्में संजय दत्त किया करते थे। सही तरीके से अपने डायलॉग्स भी बोल पाने में असमर्थ रहते थे। चुकि निर्माताओं ने पैसे लगाए होते थे इसलिए किसी भी तरह उन्हें फिल्मी पूरी करनी पड़ती थी।

1. अभिनेत्री के पीछे खुला चाकू लेकर दौड़ गए थे संजय दत्त
संजय दत्त के ये 4 कारनामेनशे में चूर संजय दत्त अजीबो-गरीब हरकतें करते रहते थे। एक दिन की बात है जब अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी से संजय दत्त किसी बात को लेकर खफा हो गए। वो इतने बेकाबू हो गए कि जब अभिनेत्री जाने के लिए निकलींं और थोड़ी दूर पहुंची तो संजय दत्त खुला चाकछ लेकर पद्मिनी के पीछे दौड़ कर जाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने संजय दत्त को काबू में करने का काम किया। जब सुनील दत्त को इस बात की खबर चली तो वे संजय दत्त को अगली ही सुबह इलाज के लिए जर्मनी लेकर चले गए।

2. शाहरुख की गर्दन पकड़ने भागे थे संजय दत्त
संजय दत्त के ये 4 कारनामेये बात उन दिनों की है जब अभिनेता शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में काफी नए थे, उसी दौरान की बात है जब एक फिल्म पत्रिका ने फिल्म स्टार के बारे में कुछ उल्टी-सीधी खबरें छाप दी थी, जिससे हर कोई नाराज़ हो गया था। उसी के खिलाफ फिल्मी सितारों ने मोर्चा निकालने का ऐलान किया और उस मोर्चा की अगुवाई अमजद खान कर रहे थे।

जब मोर्चा में शामिल होना था तो अमजद खान काफी बीमार चल रहे थे। उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही थी। लेकिन चुकी वो उस मोर्चा के लीडर थे इसलिए तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें मोर्चा में शामिल होना पड़ा था। हर कोई मोर्चा के लिए महबूब स्टूडियो में इकट्ठा हुए। वहीं पर अभिनेता शाहरुख खान अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस मोर्चे में शाहरुख खान शामिल नहीं हुए थे और अमजद खान के सामने से बिना उनका अभिवादन किए ही निकल गए।

शाहरुख खान की इस हरकत से वहां मौजूद संजय दत्त गुस्से से आग बबूला हो उठे और शाहरुख खान के पीछे तेजी से भागे और शाहरुख की गर्दन पकड़ने ही वाले थे कि वहां मौजूद लोगों ने संजय दत्त को रोक लिया।

3. 6 साल की उम्र में पिया सिगरेट
संजय दत्त के ये 4 कारनामेये बात उन दिनों की है जब संजय दत्त 6 वर्ष के हुआ करते थे। एक दिन अपने पिता सुनील दत्त को संजय दत्त ने सिगरेट पीते हुए देख लिया और वो भी जिद्द करने लगे कि मुझे भी सिगरेट पीना है। सुनील दत्त के लाख समझाने के बावजूद संजय दत्त अपनी जिद पर अड़े रहे। ऐसे में गुस्सा होकर सुनील दत्त ने जलती हुई पूरी सिगरेट ये सोचकर संजय दत्त के हाथ में थमा दी कि जब वो जलेगा तो उसे खुद समझ में आ जाएगी। लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। जैसे ही संजय दत्त के हाथ में सिगरेट आया वो बड़े हीं स्टाइल से सिगरेट के छल्ले उड़ाने लगे। वो भी मात्र 6 वर्ष की उम्र में।

4. पकड़े गए थे ड्रग्स लेते और शराब पीते
संजय दत्त के ये 4 कारनामेएक समय की बात है जब संजय दत्त रति अग्निहोत्री को बहुत पसंद करते थे और अभिनेत्री भी ऐसा ही सोचती थींं। वो भी संजय दत्त को प्यार करती थींं लेकिन रति के माता-पिता को इनका रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था क्योंकि वो जानते थे कि संजय दत्त की नशे की आदत बहुत गलत है। इसलिए उन्होंने संजय दत्त के पीछे एक फोटोग्राफर को लगा दिया था। उस फोटोग्राफर ने संजय दत्त को ड्रग्स लेते और शराब पीते हुए फोटो खींच ली थी। जब इस तस्वीर को रति को दिखाया गया तो उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए।

Show More

Related Articles

Back to top button