Hindi

चुनाव नहीं लड़ेंगे संजय दत्त, खुद किया खबरों का खंडन

संजय दत्त लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में थे. अब संजय दत्त ने खुद इस खबर का खंडन किया है और बताया है कि वह किसी भी सीट से चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. संजय ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, “लोकसभा चुनावों में मेरे खड़े होने की खबरें झूठी हैं. मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं और अपनी बहन प्रिया दत्त को सपोर्ट कर रहा हूं.”

https://www.instagram.com/p/BsFln52jgFx/

 

संजय ने अपनी बहन का सपोर्ट किया और लोगों से अपील की कि वे चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और वोट डालने जाएं. उन्होंने कहा, “मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा तादात में वोट डालने जाएं.” मालूम हो कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त मनमोहन सरकार में खेल मंत्री रहे थे. साल 2004 से 2005 के दौरान उन्होंने यह कार्य भार संभाला था. सुनील की बेटी प्रिया भी सांसद रह चुकी हैं.

बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि संजय दत्त उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यह खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन से कुमार विश्वास को संजय के खिलाफ उतारा जा सकता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय जल्द ही फिल्म कलंक में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button