Hindi

अकेले में देखें संजय दत्त की बेटी की ये हॉट तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

आज कल  चारों ओर सिर्फ संजय दत्त की ही चर्चा है, जबस इ संजय दत्त की बायोपिक संजू रिलीज हुई है तब से हर कोई संजय दत्त और उनकी लाइफ की ही बात कर रहा है. आपको बता दें की संजय दत्त  की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थी इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम त्रिशला है जो की अमेरिका में ही रहती है.

https://www.instagram.com/p/BgJmjJUgg6a/?hl=en&taken-by=trishaladutt

त्रिशला दत्त का जन्म साल 1989 में मुंबई में हुआ था  अभी त्रिशला की उम्र 29 हैं और ये सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं और अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ये तस्वीरें बहुत ही कम समय में वायरल भी हो जाती है। अब तो इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 लाख से भी ज्यादा फ़ॉलोवर्स हो गए हैं

https://www.instagram.com/p/BkIJNaiFcXZ/?hl=en&taken-by=trishaladutt

त्रिशाला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है जिसमे वो क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक प्लाजो पैंट्स पहनी हुई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब त्रिशला दत्त ने अपनी बोल्ड तस्वीरें सोसिला मीडिया पर शेयर की हैं.

https://www.instagram.com/p/BjWYhTjFsFE/?hl=en&taken-by=trishaladutt

त्रिशला दत्त का जन्म साल 1989 में मुंबई में हुआ था. इन्होंने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क के लॉ कॉलेज से की है. त्रिशला ने अपना ग्रेजुएशन लॉ की डिग्री में किया लेकिन इनका इंटरेस्ट हमेशा से फिल्मों में जाने का था.

https://www.instagram.com/p/BaS1E_KnCzS/?hl=en&taken-by=trishaladutt

आपको जानकर विश्वास नहीं होगा परन्तु जब त्रिशला कॉलेज  में थी तब वे 90 किलो की थी.

https://www.instagram.com/p/BixpcITFyc2/?hl=en&taken-by=trishaladutt

कुछ समय बाद उन्होंने अपना काफी वजन घटा लिया और आज वो सबसे बोल्ड स्टार किड्स में से एक हैं. त्रिशला ने आज अपनी खुबसूरती और बोल्ड अंदाज़ से कई स्टार किड्स को पीछे छोड़ दिया और यह सब उनकी लगन और मेहनत का ही नतीजा है.

https://www.instagram.com/p/BdqYnHjDJcQ/?hl=en&taken-by=trishaladutt

त्रिशला फिल्मो में भी काम करना चाहती थी मगर उनके पापा संजय दत्त की चीज के लिए राजी नही थे. अब त्रिशला ज्यादतर समय अमेरिका में ही रहती है, कभी कभार ही वो इंडिया अपने पापा से मिलने आती है

Show More

Related Articles

Back to top button