Hindi

‘संजू’ में अपनी माँ का जिक्र नहीं होने से क्या नाराज हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ?

संजय दत्त की बायोपिक संजू चारों और कामयाबी के झंडे गाड़ रही है, इस फिल्म को जो भी देख रहा है वो वाह वाही कर रहा है.

"संजू" को लगा तगड़ा झटका

जबकि कुछ ऐसे लोग भी है जो कह रहे हैं की फिल्म तो अच्छी है मगर ये बायोपिक नही है क्यूंकि इसमें संजय दत्त की लाइफ के कई पहलु नही दिखाए गये हैं जैसे उनकी पहली और दूसरी बीवी का इस फिल्म में जिक्र भी नही है  इस बात को लेकर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त नाराज है.

https://www.instagram.com/p/BkIJNaiFcXZ/?hl=en&taken-by=trishaladutt

फिल्म में संजय दत्त की पहली पत्नी और त्रिशाला की मां रिचा शर्मा को जिक्र नहीं है और ना ही त्रिशाला का. इसी बात से त्रिशाला को नाराजगी है.

https://www.instagram.com/p/Bh94Z1yg525/?hl=en&taken-by=trishaladutt

मूवी में मान्यता दत्त का रोल दिखाया गया है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं, लेकिन बॉलीवुड गलियारों में ये चर्चा छाई हुई है.

https://www.instagram.com/p/BfzxXvJDqlg/?hl=en&taken-by=trishaladutt

ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है कि त्रिशाला हमेशा पापा संजय के लिए ट्वीट या इंस्टा पोस्ट करती रहती हैं. लेकिन संजू फिल्म को लेकर उनकी तरफ से कोई पोस्ट सामने नहीं आया है.

https://www.instagram.com/p/Bduo4Mfj47y/?hl=en&taken-by=trishaladutt

इस बात से कयास लगाये जा रहे हैं संजय दत्त की बेटी इस बात को लेकर नारज हो सकती है, हालांकि अभी तक त्रिशाला ने इस बारे में खुल के कुछ भी नही कहा जाता है.

Show More

Related Articles

Back to top button