Hindi

पहले जैसे नहीं रह गए हैं आजकल के बॉलीवुड सितारे, हम ज्यादा कूल थे : संजय दत्त

संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ में कई यंग सितारों के साथ नज़र आएंगे. इनमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे मौजूद हैं. इतने सारे युवा एक्टर्स के साथ काम करने का संजय ने अपना अनुभव शेयर किया. संजय ने कहा है कि इस जनरेशन के सितारे काफी आत्मविश्वास से भरे हैं लेकिन उनके दौर के सितारे ज्यादा कूल हुआ करते थे. संजय की खुद एक जमाने में रॉकस्टार जैसी छवि रही है क्योंकि वे ड्रग्स और रॉक एंड रोल जनरेशन का हिस्सा रह चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Bu6Cnt9Hdal/

 

संजय दत्त इस साल 60 साल के होने जा रहे हैं और वे मानते हैं कि वे अब भी अपने दिमाग में 10 साल के शख़्स ही हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक है जबकि पहले के जमाने में एक्टर्स ये ज्यादा देखने को नहीं मिलता था. उन्होंने कहा कि आज के यंग अभिनेताओं को देखता हूं तो मुझे अपना दौर बिल्कुल याद नहीं आता. हम ज्यादा कूल थे और काफी ओपन थे. आजकल के दौर के एक्टर्स आत्मविश्वास से लबरेज हैं और काफी प्रतिस्पर्धात्मक भी हैं. आजकल दुनिया काफी डिप्लोमैटिक हो गई है और बातों में खूब जोड़ भाग होता है. पहले ये परिवार की तरह होता था लेकिन अब काम पर बहुत फोकस होता है.

Show More

Related Articles

Back to top button