Hindi

संजय दत्त ने खरीदी 2.11 करोड़ रुपये की कार, एक घंटे में 225 किमी है रफ्तार

संजय दत्त आजकल अपनी फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने की वजह से सुर्खियों में हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक खबर है जिसके बहाने संजय दत्त पर इस वक्त बात की जा सकती है. दरअसल, संजय दत्त अपनी ब्रैंड न्यू कार के चलते भी चर्चा बटोर रहे हैं. संजय दत्त ने हाल ही में लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर खरीदी है. उन्होंने एसयूवी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की है.

https://www.instagram.com/p/BwHn0jKDE9-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

 

आधिकारिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक, संजय दत्त ने जो रेंज रोवर खरीदी है उसका वजन दो टन से भी ऊपर है, लेकिन इसके बावजूद ये गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.5 सेकेंड्स में हासिल कर सकती है. इसके अलावा इस गाड़ी की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है. बता दें कि इस गाड़ी के इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगे हैं.

https://www.instagram.com/p/Btu2FRhnkVt/

 

संजू बाबा के पास फेरारी 599 और बीएमडबल्यू 7 सीरीज़ जैसी कारें भी हैं. इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7, रॉल्स रॉयस गोस्ट जैसी बेहतरीन गाड़ियां भी हैं. बता दें कि संजू बाबा ही नहीं कटरीना कैफ भी हाल ही में रेंज रोवर वोग खरीदने की वजह से चर्चा में थीं. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहरुख खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे सितारों के पास भी इस तरह की लग्जरी एसयूवी है.

Show More

Related Articles

Back to top button