Hindi

अग्निपथ के बाद पानीपत में भी दिखेगा संजय दत्त का ‘बाल्ड’ लुक !

संजय दत्त और अर्जुन कपूर इन दिनों फिल्म पानीपत के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके लुक को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म के लिए सबसे पहले अर्जुन कपूर को गंजा होना पड़ा था क्योंकि उनके कैरेक्टर मांग थी.अब खबरें आ रही हैं कि संजय दत्त फिल्म के लिए बाल्ड लुक लेने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

https://twitter.com/RohiT_ArjunZada/status/1067607738744635392

बता दें कि इससे पहले संजय दत्त फिल्म अग्निपथ के लिए भी ऐसा कर चुके हैं. वो फिल्म में कांचा के रोल में नजर आए थे.

हाल ही में अर्जुन कपूर भी नए लुक में नजर आए थे. उनका ये लुक काफी अलग है. पहले अर्जुन के लुक को सीक्रेट रखा जा रहा था. वो मीडिया के सामने अपना चहरा छिपाकर आ रहे थे. लेकिन अब उनका लुक सबके सामने आ गया है.

https://twitter.com/kritisanon/status/1068380956334137345

डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है. इसमें जंग के मैदान में तलवार को गाढ़ते हुए दिखाया गया. पोस्टर के इस फर्स्ट लुक से अंदाजा लगाया गया कि एक बार फिर हिस्टोरिकल वॉर का रोमांच देखने को मिलेगा. फिल्म में अर्जुन कपूर मराठा योद्धा के किरदार में नजर आ सकते हैं.

https://twitter.com/ArjunK_Universe/status/1067985974402142208

 

इस फिल्म को लेकर मि‍डे डे को दिए गए एक इंटरव्यू में आशुतोष गोवारिकर ने कहा था, ‘संजय दत्त को इस फिल्म के लिए साइन करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. इसके अलावा अर्जुन कपूर के अब तक के काम ने भी मुझे काफी इंप्रेस किया है. चाहे लवर बॉय का किरदार हो या फिर एक्शन हीरो का दोनों में ही अर्जुन की बेहतरीन परफॉर्मेंस रही है.’

Show More

Related Articles

Back to top button