सानिया मिर्जा ने जब टेनिस खेलना शुरू किया था तो चाचा चाची ने कसे थे ऐसे तंज !
टेनिस स्टार खूबसूरत सानिया मिर्जा ने 6 साल की उम्र से ही टेनिस खेलने की शुरुआत कर दी थी। सानिया मिर्जा ने जब टेनिस खेलने की शुरुआत की थी तो उस दौरान लड़कियों का हैदराबाद में टेनिस खेलना एक असामान्य बात समझी जाती थी। सानिया मिर्जा के पिता क्रिकेटर रहे हैं। सानिया ने अपने खेल के शुरुआती दौरान की कुछ बातें शेयर करते हुए बताया था कि जब उन्होंने टेनिस खेलने की शुरुआत की थी तो लोगों ने कैसे-कैसे तंज कसे थे।
सानिया मिर्जा ने हमेशा ही अपने खेल करियर में माता-पिता के भरपूर योगदान की बात की, लेकिन साथ ही उन्होंने अपने आसपास और रिश्तेदारों के बारे में बताते हुए कहा कि, जब उन्होंने टेनिस खेलने की शुरुआत की थी तो उनका काफी मजाक उड़ाया गया था। सानिया ने कहा कि, “मैंने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलने की शुरुआत की थी। उस समय हैदराबाद में किसी लड़की का टेनिस खेलना असामान्य बात समझी जाती थी। मैं क्रिकेटरों के परिवार से आती हूं। मेरे पिता भी क्रिकेटर रहे हैं।”
संयुक्त राष्ट्र के महिला गान “मुझे हक है” के लॉन्च के मौके पर सानिया मिर्जा ये बातें कर रही थींं। सानिया मिर्जा ने 6 ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया हुआ है। सानिया कहती हैंं कि, जब मेरे माता-पिता ने कहा कि वो (सानिया) टेनिस खेलने जा रही है तो मेरे चाचा-चाची ने कहा काली हो जाएगी देखना, कोई शादी नहीं करेगा।”
सानिया मिर्जा अपना सबसे बड़ा हीरो अपने पिता को मानती हैं अपने पिता की तारीफ में सानिया कहती है कि उन्होंने हमेशा हर किसी का सम्मान किया और मेरे पिता ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वह मेरे माता-पिता का मजाक उड़ाते थे और कहते थे की आपको क्या लगता है आपकी बेटी क्या मार्टिना हिंगिस बनेगी और किस्मत देखिए