Hindi

पहली बार कपिल शर्मा शर्मा गए जब सानिया मिर्जा ने कहा खुश खबरी कब दे रहे हो ?

कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते मेहमान के रूप में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शिरकत करेंगी. इस दौरान कपिल और सानिया दर्शकों को जमकर एंटरटेन करते नजर आएंगे. प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के दौरान सानिया किस तरह कपिल की कमजोर अंग्रेजी का मजाक उड़ा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BtS_2nyFWBe/?utm_source=ig_embed

कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो के सानिया मिर्जा वाले एपिसोड के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कपिल शर्मा और सानिया मिर्जा का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है और इस वीडियो में कपिल शर्मा सानिया मिर्जा के मम्मी बनने पर उनकी खिंचाई करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बाजी कपिल शर्मा पर ही उल्टी पड़ जाती है. सानिया मिर्जा कपिल शर्मा से ही सवाल कर देती हैं कि ‘तुम कब सुना रहे हो खुशखबरी.’ कपिल शर्मा इस बात को सुनकर शरमाकर रह जाते हैं, और इस पर सानिया मिर्जा उनसे खूब मजे लेती हैं.

सानिया ने कपिल से पूछा कि उनका अंग्रेजी के साथ कोई पंगा है क्या? इस पर कपिल ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी पसंद नहीं है. जवाब में सानिया ने कहा- अंग्रेजी को भी कपिल शर्मा पसंद नहीं.

कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो में सानिया मिर्जा यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उन्होंने कपिल शर्मा की इंग्लिश पर भी जमकर मजाक बनाया. कपिल शर्मा ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी बिल्कुल भी पसंद नहीं है, इस पर सानिया मिर्जा कहती हैं कि इंग्लिश को आप बिल्कुल पसंद नहीं हैं. इस तरह कपिल शर्मा बगले झांकते नजर आते हैं. वैसे भी सानिया मिर्जा बोलमें माहिर हैं और उन्होंने कपिल शर्मा के जोक्स को उन्हीं पर चेप दिया. इस तरह कपिल शर्मा के इस एपिसोड में जमकर मजा आने वाला है.

Show More

Related Articles

Back to top button