Hindi

52 साल की उम्र में भी सलमान को नहीं पसंद कोई उन्हें अंकल कहे, डांट दिया अपने दोस्त के बच्चों को

सलमान खान अपनी फिल्मो से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और अपने विवादों के लिए जाने जाते हैं. मगर फिर भी आज वो इंडिया के टॉप सुपर स्टार है, पिछले 25 साल से वो फिल्म इंडस्ट्री पर राज  कर रहे हैं 52 साल की उमे में भी आज उनमें वो ताजगी है.

सलमान खान की उम्र 52 साल से ज्यादा हो चुकी है पर उन्हें अगर कोई अंकल कह कर बुलाए तो ये उन्हें अच्छा नहीं लगता है.

आज कल सलमान, शो ’10 का दम’ होस्ट कर रहे हैं. शो की शूटिंग के दौरान एक सवाल आया कि कितनी महिलाएं आंटी बुलाए जाने पर चिढ़ जाती हैं और गुस्से में डांटती हैं. इस पर सलमान ने अपना वाक्या बताते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई अंकल कह कर बुलाता है तो वो चिढ़ जाते हैं.

इससे जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर करते हुए सलमान ने कहा कि एक बार उन्होंने अपने दोस्त के बच्चों को समझाया था कि वो उन्हें अंकल कह कर ना बुलाएं. मगर अपने स्वभाव के अनुसार बच्चों ने ठीक उलटा किया और सलमान को फनी अंदाज में अंकल कह कर बुलाने लगे.

इस पर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर वो दोबारा उन्हें अंकल कह कर बुलाएंगे को वो बच्चों से कभी बात नहीं करेंगे. इसके बाद बच्चों ने दोबारा सलमान को अंकल कह कर नहीं बुलाया.

Show More

Related Articles

Back to top button