सलमान खान ने बहन के ससुराल वालों को दिया झटका
सलमान खान के एक ट्वीट ने बहन के ससुराल को बड़ा झटका दिया है। सलमान ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि वे न तो चुनाव लडे़ंगे और न किसी के लिए प्रचार करेंगे। उनके बयान ने हिमाचल की सबसे हॉट सीट मंडी की राजनीति में हलचल मचा दी है।
Contrary to the rumours I am not contesting elections nor campaigning for any political party..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 21, 2019
सलमान की बहन अर्पिता के देवर आश्रय शर्मा बीते कुछ दिनों से मंडी सीट से भाजपा का टिकट मांग रहे हैं। संभावना जताई जा रही थी कि सलमान के जरिये पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पोते के लिए भाजपा हाईकमान पर दबाव बनाएंगे लेकिन सलमान के ट्वीट से सुखराम परिवार को बड़ा झटका लगा है।
पंडित सुखराम और आश्रय शर्मा भाजपा की टिकट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। आश्रय के पिता अनिल शर्मा भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। आश्रय शर्मा टिकट के लिए दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मिल भी चुके हैं।
दादा सुखराम का सपना पूरा करने का हवाला देते हुए वे मंडी से टिकट मांग रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान भी आश्रय को टिकट देने के लिए भाजपा हाईकमान से पैरवी करेंगे और टिकट मिलने पर उनके लिए मंडी में प्रचार भी करेंगे लेकिन होली पर सलमान के ट्वीट ने हलचल मचा दी है।
सलमान की बहन अर्पिता की शादी पंडित सुखराम के पोते आयुष शर्मा से हुई है। बीते साल आयुष ने लवयात्री फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। सलमान ने आयुष को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। मंडी से टिकट मांग रहे आश्रय शर्मा आयुष के बड़े भाई हैं।