अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के 5 दिन बाद सलमान खान ने जताया शोक, जिससे सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
सलमान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर आखिरी सांस ली थी लेकिन सलमान ने उनके निधन के 5 दिन बाद ट्वीट कर अटलजी को श्रद्धांजलि दी है.
Truly a sad feeing to have lost a great leader, noble politician, orator and an exceptional human being like Atal ji .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 21, 2018
सलमान ने दुख जताते हुए लिखा- “अटल जी जैसे ग्रेट लीडर, महान राजनेता, वक्ता और एक असाधारण इंसान को खो देने का दुख हो रहा है ” इस ट्वीट के बाद वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और उनका जमकर मजाक भी बनाया जा रहा ह”
https://twitter.com/beingdevill_/status/1031925683646328832
ऐसे उड़ रहा मजाक :एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- “भाई अब याद आ रही… इतने दिनों से क्या गांजा मार के सो रहे थे…।” तो वहीं दूसरे ने लिखा- “टाइगर सो रहा था।”
https://twitter.com/amanprithviraj/status/1031929905859022848
– एक और यूजर ने लिखा- “भाई को न्यूज मिल गई… भाई कौनसा न्यूजपेपर आया है…?” एक ने लिखा-“अटल जी की मृत्यु 16 अगस्त को हुई थी। आज 22 अगस्त है इन्हें 11 घंटे पहले याद आई है कि अटल जी नहीं रहे, क्यों भाई कौन से गोले में थे इतने दिनों से…।”
नशा अभी उतरा क्या ?
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) August 21, 2018
– एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इन्हें पूरे भारत का प्यार भी चाहिए और कुछ खास लोगों को नाराज भी नहीं कर सकते।” इसके अलावा “क्रिमनल नशेड़ी है…”, “ट्यूबलाइट जल गई…”, “आज नशा उतरा होगा…” सोशल मीडिया पर ऐसे कई कमेंट्स के साथ सलमान का मजाक बनाया जा रहा है।
@BeingSalmanKhan Bhai ka Net Slow tha , abhi network Mila hoga
— मyur☮ (@mayur_valodra_) August 21, 2018
https://twitter.com/iMahesh_hindu/status/1031934786191982598
Tumhare jaisa thoda hi n savi khus nasib hai jo vella baithe rahe dusre ko kam karna padta hai
— Being Alok Nand (@nandmandal1231) August 21, 2018
https://twitter.com/DrMGulatii/status/1031924551179878400
bhai jo krte h tagda krte h
— Nitin bhatia (@bhatia_nits) August 21, 2018
Papa ne Abhi bataya Bhai Ismai Sallu Bhai ki koi galti nahi
— ♚ ADV FARHAN ♚ (@Fchisty_) August 21, 2018
अटल बिहारी वाजपेयी करीब दो महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन बीते 15 अगस्त से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी, डॉक्टरों की तमाम कोशिशें के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 17 अगस्त की शाम को राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल में अटलजी का अंतिम संस्कार किया गया था.
Still deeply saddened by the calamity that has hit Kerala, my heart goes out to all who have suffered a loss and very happy to hear all the souls who have gone back to help out the victims.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 21, 2018
बाढ़ पीड़ितों के लिए भी किया मैसेज- सलमान खान ने अटलजी के अलावा केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए भी शोक जाहिर किया है.सलमान ने ट्वीट किया “केरल में हुई प्राकृतिक आपदा से अभी तक सदमे में हूं, मेरी संवेदनाएं बाढ़ पीड़ितों के साथ है लेकिन मदद के लिए आगे आए लोगों को देख बहुत खुश हूं”